टाटा इंटरनेशनल ने राजीव सिंघल को अपने मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में चुना

Tata Group की व्यापार और वितरण शाखा टाटा इंटरनेशनल ने राजीव सिंघल को अपना मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त कर लिया है। वह टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आनंद सेन को रिपोर्ट करने वाले हैं और उनका कार्यभार 1 अप्रैल से शुरू हो गया है। बता दें कि इसे पहले वे टाटा स्टील में फ्लैट उत्पादों के विपणन और बिक्री के उपाध्यक्ष थे और उनके पास 35 से अधिक सालों का अनुभव है। राजीव सिंघल के आने से आनंद सेन ने खुशी जाहीर करते हुए कहा, “मुझे विश्वास है कि उनकी रणनीतिक सोच और परिचालन विशेषज्ञता कपनी के लिए अमूल्य होगी क्योंकि हम विकास को आगे बढ़ा रहे हैं और अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में, टाटा इंटरनेशनल व्यवसाय के सभी पहलुओं में अधिक से अधिक ऊंचाइयों को छूएगा।”

Tata International के शेयर प्राइस

टाटा इंटरनेशनल के शेयरों की बात करें तो इस खबर के आने के बाद से इसके शेयरों में उछाल देखने को मिले हैं। सोमवार को कारोबार के अंत में इसके शेयर 0.19 फीसद के बढ़त के साथ बंद हुए, जिससेड इसमें 114.92 अंकों का उछाल देखने को मिला। इसके साथ ही टाटा इंटरनेशनल के शयरों की कीमत 59,106 रुपये प्रति शेयर रही।

IPL की स्पॉन्सर्स है Tata

जानकारी के लिए बता दें कि Tata Motors IPL 2023 की स्पॉन्सर भी है। इस बार आईपीएल में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने और उसके प्रति विश्वास पैदा करने के लिए टाटा ने मैच के दौरान टियागो ईवी को प्रदर्शन के लिए रखा है और इसके कई विज्ञापन आईपीएल के दौरान देखे जा सकते हैं। Tiago EV में फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, डायनामिक गाइडलाइंस के साथ रिवर्स कैमरा, i-TMPS और IP67-रेटेड बैटरी पैक और मोटर भी है। टियागो ईवी कैद अलावा, इससे पहले कंपनी अपने Nexon, Harrier, Safari और Altroz ​​जैसे मॉडल्स को भी पेश  कर चुकी है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com