समाजवादी पार्टी में निकाय चुनाव को लेकर अंदरखाने से विरोध के स्वर फूटने लगे हैं। एक ऐेसे ही मामले में कानपुर समाजवादी पार्टी दफ्तर में पार्षद की टिकट के बंटवारे को लेकर मारपीट नौबत आ गई। जानें क्या है पूरा मामला…
कानपुर में नगर निगम चुनाव में पार्षद की टिकट के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी दफ्तर में हंगामा हुआ। यहां तक की मारपीट नौबत आ गई।। विरोध कर रहे कार्यकर्तायों ने सपा अध्यक्ष को दौड़ाया लिया।
टिकट को लेकर हुए इस विवाद में, सपा अध्यक्ष ने जान बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के ग्रामीण कार्यालय मेंं जा छिपे। विरोध कर रहे लोगों ने पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया।
मामले को शांत कराने के लिए मौके पर मौजूद नेताओंं ने काफी प्रयास किया लेकिन किसी ने एक भी न सुनी। विरोध कर रहे नेताओं ने कई बार निकाय चुनाव के बटवारे में पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाए जाने का भी आरोप लगाया।