भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच के चुनाव के लिए बीसीसीआई की सलाहकार समिति (सीएसी) आज लंदन में बैठक करेगी। समिति के सदस्य सौरव गांगुली, वीवीएल लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर चाहते हैं कि अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच बने रहें। माना जा रहा है कि गांगुली, लक्ष्मण और तेंदुलकर उन्हें हटाने के पक्ष में नहीं है। अभी अभी: GST से कस्टमर्स ही नहीं पूरी भारतीय गोल्ड इंडस्ट्री को होगा फायदा: रिपोर्ट
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सीएसी के मेंबर्स से मुलाकात कर कहा था कि वो रवि शास्त्री को कोच के रूप में चाहते हैं। कुंबले से पहले रवि शास्त्री टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर जुड़े हुए थे। हालांकि, बीसीसीआई यह पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि कप्तान कोच नियुक्ति के संबंध में अपनी राय रख सकते हैं, मगर उनके पास कोच चुनने का अधिकार नहीं है।
सीएसी की बैठक भारतीय समयानुसार आधी रात को होगी, जो बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में यह तय हो सकता है कि कोच के लिए इंटरव्यू करने की जरुरत है या सीधे कुंबले के करार को रिन्यू कर दिया जाए। बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना के अनुसार जो भी भारतीय टीम का कोच बनेगा, वो 2019 विश्व कप तक टीम इंडिया के साथ बना रहेगा।