टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने किया ये बड़ा खुलासा...

टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने किया ये बड़ा खुलासा…

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ इस समय इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं। हालांकि, उन्होंने इस वर्ष मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सीरीज के बाद खुलासा किया था कि वो मानसिक रूप से बहुत थक गए थे। टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने किया ये बड़ा खुलासा...

आशीष नेहरा ने विदाई मैच में टीम चयन को लेकर चीफ सेलेक्टर पर दिया बड़ा बयान…

पुणे में पहला मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को बेंगलुरु में संपन्न दूसरे मैच में शिकस्त झेलना पड़ी थी। टीम इंडिया ने फिर रांची टेस्ट ड्रॉ कराया जबकि धर्मशाला में हुए चौथे टेस्ट में ‘विराट ब्रिगेड’ ने जीत दर्ज की। इस तरह टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। 

स्मिथ ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे ख्याल से मैं उस समय अच्छे फॉर्म में था और गेंद को अच्छे से देख पा रहा था। मैं उस सीरीज में ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी कर सकता था और आखिरी टेस्ट हम जीत भी सकते थे। मैंने मैच से पहले कम गेंदे खेली क्योंकि पिच पर ज्यादा समय बिताकर रन बनाना चाहता था।’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं मानसिक रूप से थक गया था। आखिरी टेस्ट में मेरी कोशिश गेंद को देखकर सही शॉट खेलने की थी। मैं इससे ज्यादा कुछ सोच नहीं रहा था। मेरे ख्याल से एक समय वो था जब मैं 10 रन के व्यक्तिगत स्कोर तक भी नहीं पहुंचा था और उमेश यादव की गेंद पर कवर्स के उपर से चौका जमा दिया था। मैं आमतौर पर कभी टेस्ट मैच में ऐसा नहीं करता हूं। यह दिमागी थकान का नतीजा था।’ 

धर्मशाला में संपन्न सीरीज के अंतिम टेस्ट में स्मिथ ने डेविड वॉर्नर के साथ 111 रन की साझेदारी की थी। हालांकि, कुलदीप यादव के स्पेल ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला और टीम इंडिया ने फिर टेस्ट जीता।  

स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘वो समय खराब था। हालांकि, मैं किसी तरह शतक बनाने में कामयाब रहा। मैं सोचता हूं कि ज्यादा रन बना सकता था। मेरे ख्याल से इससे टीम को मदद मिलती, लेकिन मैं मानसिक रूप से थका हुआ था, जिसकी वजह से कुछ नहीं कर सका।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com