टीम इंडिया साल 2017 में विजय रथ पर सवार है. एक के बाद एक जीत के साथ ही उसने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट के बाद वनडे सीरीज और फिर इंदौर में तूफानी जीत के साथ टी-20 सीरीज में अजेय बढ़त लेने साथ ही टीम इंडिया ने एक साल में सर्वाधिक सीरीज जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.INDvSL LIVE: 35 गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, खेली शानदार पारी
दरअसल, इस साल सभी फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज की बात करें, तो भारत ने 14 सीरीज पर कब्जा किया है. यह एक नया कीर्तिमान है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिसने 2011 में 13 द्विपक्षीय सिरीज पर कब्जा किया था. भारत ने 2017 में 4 टेस्ट सीरीज, 6 वनडे सीरीज और 4 टी-20 सीरीज अपने नाम की.
टेस्ट क्रिकेट सीरीज-4
विरुद्ध बांग्लादेश, 1-0 (1) से जीते
विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 2-1 (4) से जीते
विरुद्ध श्रीलंका 3-0 (3) जीते
विरुद्ध श्रीलंका 1-0 (3) जीते
वनडे सीरीज- 6
विरुद्ध इंग्लैंड 2-1 (3) से जीते
विरुद्ध वेस्टइंडीज 3-1 (5) से जीते
विरुद्ध श्रीलंका 5-0 (5) से जीते
विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 4-1 (5) से जीते
विरुद्ध न्यूजीलैंड 2-1 (3) से जीते
विरुद्ध श्रीलंका 2-1 (3) से जीते
टी-20 इंटरनेशनल सीरीज- 4
विरुद्ध इंग्लैंड 2-1 (3) से जीते
विरुद्ध श्रीलंका 1-0 (1) से जीते
विरुद्ध न्यूजीलैंड 2-1 (3) से जीते
विरुद्ध श्रीलंका 2-0 (3) की अजेय बढ़त