टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 16 नवंबर से शुरू होने वाले सीरीज के शुरूआती दो मैचों मे टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। इसके कुछ ही दिन बाद पांड्या ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘परिवर्तन से डरो मत….यह आपको एक नई शुरुआत के लिए आगे बढ़ा रहा है।’ खबर लिखे जाने तक इस इस पोस्ट को 12 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। जबकि इस पर 634 कमेंट्स भी किया जा चुका है।

दुबई में अपनी क्रिकेट एकेडमी में MS धोनी ने ऐसे किया शुभारम्भ…
गौरतलब है कि तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे व आखिरी निर्णायक टी-20 मुकाबले में पांड्या चोटिल हो गए थे। इसे ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम दिया। बात दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट, 3 वन-डे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जायेगी। इस सीरीज का पहला मैच 16 नवम्बर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच नागपुर में और तीसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जायेगा।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					