अमेरिका के टेक्सास राज्य के गवर्नर ग्रेग अबॉट का कहना है कि तूफान ‘हार्वे’ के बाद पुनर्निर्माण कार्यो का खर्च 180 अरब डॉलर तक हो सकता है। बीबीसी ने अबॉट के हवाले से बताया कि यह तबाही तूफान ‘कटरीना’ से मची तबाही से अधिक भयावह रही। कटरीना ने 2005 में न्यू ऑर्लिस में तबाही मचाई थी।
सरकार की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख ने चेताते हुए कहा कि बाढ़ ग्रसित राज्यों को पुनर्निर्माण कार्यों पर होने वाले खर्चे के लिए वाशिंगटन का मुंह नहीं ताकना चाहिए।
ये भी पढ़े: सलमान खान के साथ काम को लेकर ‘गोपी बहू’ कह गयी बहुत बड़ी बात, जानिए…!
ब्रॉक लोंग ने कहा कि ‘हार्वे’ स्थानीय अधिकारियों के लिए चेतावनी है।
टेक्सास और लुइसियाना में पुनर्निर्माण कार्य हो रहे हैं। हालांकि, कई क्षेत्र अभी भी जलमग्न है।
तूफान ‘हार्वे’ ने राज्य में एक सप्ताह पहले दस्तक दी थी और इसने 47 लोगों को लील लिया था। तूफान की वजह से 43,000 लोगों ने शरणस्थलों में पनाह ली है।
अमेरिकी सरकार ने पुनर्निर्माण कार्यो पर होने वाले शुरुआती 7.85 अरब डॉलर के खर्च के लिए कांग्रेस का रुख किया है।
ये भी पढ़े: चीन में तूफान ‘मवार’ ने दस्तक दी, भारी बारिश के साथ चलीं तेज हवाएं
उन्होंने इससे पहले कहा था कि राज्य को पुनर्निर्माण कार्यो के लिए 125 अरब डॉलर से अधिक की जरूरत हो सकती है लेकिन रविवार को इस संख्या में संशोधन किया गया।