टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा पर, लगा टैक्स चोरी का आरोप

सेवाकर का कथित तौर पर भुगतान नहीं किए जाने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को सेवाकर विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया है। यहां प्रधान आयुक्त, सेवाकर कार्यालय द्वारा छह फरवरी को इस टेनिस स्टार को सम्मन जारी किया गया और उन्हें या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति को 16 फरवरी को उपस्थित होने को कहा गया।

इस बड़ी अभिनेत्री का हुआ अपहरण, फिर किया बलत्कार, बॉलीवुड में मचा हडकंपमशहूर टीवी एक्टर को सीबीआई ने भेजा 3 दिन की हिरासत में

नोटिस में कहा गया, ‘वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और वहां बनाए गए नियमों के संबंध में सेवाकर के गैर भुगतान या अपवंचना को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है। मेरे पास यह विश्वास करने का कारण है कि आपके पास इस जांच से जुड़े तथ्य या और दस्तावेज हैं।

  1. सानिया मिर्जा को सर्विस टैक्स विभाग का नोटिस।
  2. सानिया मिर्जा पर 1 करोड़ पर टैक्स नहीं देने का आरोप।
  3. ब्रांड एंबेसडर बनने पर तेलंगाना सरकार से मिले थे 1 करोड़ रुपये।
  4. सानिया को 16 फरवरी को विभाग में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए।
  5. मामलों का ठीक से जवाब नहीं दे पाईं तो दंडित किया जा सकता है

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com