नई दिल्ली- स्पेन के पांच सितारा टेनिस खिलाड़ी रॉफेल नडाल एक बार फिर से विश्व के नम्बर – 01 खिलाड़ी बन गए है.15 ग्रेंड स्लैम में जीतने बाले नडाल ने 3 साल के लंबे समय अंतराल के बाद पुनः 01 की कुर्सी संभाल ली है. नडाल 3 साल पहले जुलाई 2014 में वर्ल्ड के नम्बर एक खिलाड़ी बने थे. जिसके बाद अब फिर से 01 का ताज उनके सर पर होगा.

स्पेन के रॉफेल नडाल (31) ने ब्रिटेन के एंडी मरे को पछाड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की है नडाल ने इससे पहले 141 हफ़्तों तक नम्बर 01 का ताज पहने रखा था ,जिसकी शुरुआत 2008 से की थीं. नडाल फिरसे शीर्ष पर काविज होने से काफी खुश है.
आज सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी जायेंगी रिपोर्ट, बड़ी कार्रवाई की उम्मीद!
पिछले कुछ समय से नडाल को चौट के कारण मैदान से दूर रहना पड़ा था ,यही बजह थी कि वो मांट्रियल ओर अन्य टूर्नामेंट में भाग नही ले पाए थे.नडाल ने कहा कि पिछले 3 साल मेरे लिए मुश्किल भरे रहे हैं ,जिसके बाबजुद मैं यहा तक पहुच पाऊंगा ऐसा मेने कभी सोचा भी नही था.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					