ट्रंप ने मुस्लिमों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध तो ईरान ने उठाया बड़ा कदम

तेहरान। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा मुस्लिम देश के नागरिकों को लेकर उठाए गए कदम से ईरान काफी नाराज है और कड़ा कदम उठाया है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने 7 मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन देशों में ईरान भी शामिल है। ईरान ने अमेरिका की इस कार्रवाई के जवाब में अमेरिकी नागरिकों के ईरान में प्रवेश पर बैन लगाने का फैसला किया है। ईरान के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के फैसले को ‘अपमानजनक बताया।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा मुस्लिम देश

‘यूपी में एक भी मुसलमान नहीं है जीतने लायक, इसलिए भापजा ने नहीं दिया टिकट’

ईरानी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन के अपमानजनक फैसले के विरोध में अमेरिकी नागरिकों अब ईरान में दाखिल नहीं हो सकेंगे। बयान में कहा गया है कि जब तक ईरान पर लगाया गया यह प्रतिबंध हटाया नहीं जाता, तब तक ईरान भी अमेरिकी नागरिकों को अपनी जमीन में प्रवेश का अधिकार नहीं देगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को एक एग्जिक्युटिव ऑर्डर पर दस्तखत कर यह आदेश जारी किया था। उन्होंने कहा कि अमेरिका में शरणार्थियों के प्रवेश को रोकने और ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर कठोर नियंत्रण बनाने के मकसद से यह निर्णय लिया गया है। इन सातों देशों में मुस्लिम बहुल आबादी है। ट्रंप ने यह भी कहा था कि कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से अमेरिका को बचाने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया।

बड़ी खबर : पीएम मोदी ने अब्दुल कलाम को लेकर किया बड़ा खुलासा

ईरान के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के निर्णय को ‘गैरकानूनी, बेतुका और अंतरराष्ट्रीय नियमों के विपरीत’ बताया। ईरान ने अमेरिका में अपने दूतावास को अमेरिका में फंसे अपने सभी नागरिकों की मदद का आदेश दिया है। तेहरान में काम करने वाले ट्रैवेल एजेंट्स के मुताबिक विदेशी एयरलाइन्स कंपनियां अमेरिका जाने वाले विमानों में ईरानी नागरिकों को प्रतिबंधित करने की कार्रवाई शुरू कर चुकी हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com