ट्रिपल आईटी में कई नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी), रांची में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी व ग्रुप-सी में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 28 अप्रैल तक आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। जिन पदों के लिए रिक्तियां आईं हैं, उनमें ग्रुप ए में- असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल)- एक पद (अनारक्षित), ग्रुप बी में- जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल, जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर सुपरिंटेंडेंट परचेज, जूनियर सुपरिंटेंडेंट स्टैबलिशमेंट, जूनियर टेक्निकल सुपरिंटेंडेंट नेटवर्किंग, जूनियर सुपरिंटेंडेंट लाईब्रेरी के लिए एक-एक रिक्त पद पर अनारक्षित वर्ग में नियुक्ति होनी है। जबकि, ग्रुप सी में जूनियर असिस्टेंट में 3 अनारक्षित और एक ओबीसी वर्ग में और जूनियर टेक्निशियन में- एक अनारक्षित वर्ग में नियुक्ति होनी है। ये सभी बैकलॉग नियुक्तियां हैं। आवेदन 1000 रुपये के डीडी (नन रिफंडेबल), जो इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रांची नामकुम को देय होगा, अंतिम तिथि शाम 5 बजे तक भेज देना है। शॉर्टलिस्ट हुए ग्रुप बी और ग्रुप सी के उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट व कंप्यूटर टेस्ट में शामिल होना होगा और कोई साक्षात्कार नहीं होगा। वहीं, ग्रुप ए के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, प्रेजेंटेशन देना होगा। इसमें चयनित होने पर व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए सेलेक्शन कमेटी के समक्ष प्रस्तुत होना होगा। विस्तृत जानकारी वेबसाइट iiitranchi.ac.in पर भी उपलब्ध है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com