सामग्री-
5 मिनट में घर पर बनाये बच्चों के लिए चटपटी मैकरोनी चाट…
- 900 ग्राम छोटे-छोटे आलू
- 4 प्याज(बारीक कटी हुई)
- 1 लहसुन की एक फांक
- 2 बड़ी चम्मच स्पून ताजा सोया(कटा हुआ)
- 2 बड़ी चम्मच हरे चने
- 1 छोटी चम्मच पिसी हुई मिर्च
- 75 मिली ऑलिव ऑयल
- 45 मिली वाइन विनेगर
- 1/2 छोटी चम्मच स्पून चीनी
आज ही घर पर बनाएं कई मसालों से क्रिस्पी राजमा कबाब, जाने रेसिपी..
विधि-
- आलुओं को छिलके सहित नमक वाले पानी में उबालें, जब वो एक कटोरी में प्याज, लहसुन, सोया और हरे चने आराम से मिक्स कर लें।
- उसके बाद नमक, मिर्च, ऑलिव ऑयल, विनेगर और चीनी डालकर तब तक हिलाएं जब तक सभी चीजें अच्छी तरह मिक्स न हो जाएं।
- फिर जार के मिश्रण को सलाद बाउल में रखें आलुओं पर डाल दें और अच्छी तरह मिला दें।
- आपकी डिश सबको सर्व करें।