ढाई महीने के बाद पाकिस्तान में दर्ज किए 11013 संक्रमित मामले, पढ़े पूरी खबर

पाकिस्तान में मंगलवार को 1,1013 नए संक्रमित मामले दर्ज किए हैं। राहत की बात यह है कि पिछले ढाई महीने के अंदर पहली बार देश में कम मामले दर्ज किए हैं। अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,095 तक पहुंच गई है। अगर मौत के आंकडों की बात करें तो यहां पर पिछले 24 घंटे में 40 मरीजों की मौत हुई है। अब कुल मौत का आंकड़ा 5,639 पहुंच गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, देश में 1,481 मरीजों की स्थिति नाजुक बनी हुई है वहीं 208,030 मरीज ठीक हो गए हैं।

खैबर-पख्तूनख्वा में सबसे अधिक मामले 

कुल संक्रमित मामलों में से सबसे अधिक मामले सिंध प्रांत में दर्ज किए हैं। सिंध प्रांत में 113,553, उसके बाद पंजाब में 90,444, खैबर-पख्तूनख्वा में 32,243, इस्लामाबाद में 14,625, बलूचिस्तान में 11,441, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीरमें 1,922 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,868 हैं।

अबतक हो चुके हैं 1,758,551 कोरोना परीक्षण

देश में पहली  बार 2 मई के बाद से दैनिक संक्रमण की गिनती घटकर हजार के पास दर्ज हुए हुई जबकि इस दौरान 81616 परीक्षण किए थे।इसकी जानकारी अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि 17,783 टेस्ट में सिर्फ 1,013 मामले सामने आए है। देश में अबतक 1,758,551 कोरोना  टेस्ट का परीक्षण कराया जा चुका है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com