तबलिकी से लौटे जामतियों से हॉस्पिटल की नर्से हो रही परेशान

लखनऊ: तबलिकी मरकज़ में हिस्सा लेने वाले आईसोलेट किए गए जामतियों ने गाज़ियाबाद ज़िला हॉस्पिटल के नर्स और अन्य महिला स्टाफ का जीना मोहाल कर दिया है। नर्सों का आरोप है कि जमाती उनके साथ अभद्रता करते हैं और असलील गाने बजाते हैं।
येही नहीं वो हॉस्पिटल में कपड़े उतार कर रहते हैं और नर्सों को देखकर असलील इशारे करते हैं। परेशान होकर हॉस्पिटल की कई नर्सों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के नाम एक शिकायती पत्र भी लिखा है।
पत्र में नर्सों ने यह भी आरोप लगाया है कि यह सभी जमाती दवाई भी नहीं लेते हैं और बदतमीजी से बात करते हैं। कार्यवाही कि गुहार लगाते हुए नर्सों ने यह भी लिखा है यह जमाती हाउस कीपिंग स्टाफ से भी बीड़ी और सिगरेट की मांग करते रहते हैं। यहाँ तक जब उनको सामाजिक दूरी बनाने के लिए कहा जाता है तब भी वो पास में बैठकर ही बात करते हैं।
नर्सों के शिकायत पर कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने स्थानीय थाने मे इस बात कि शिकायत करते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पुलिस से उन मरीजों के व्यवहार के चलते इलाज कर पाने में असमर्थता दिखाई है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com