बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली और शाहरुख की पहली मुलाकात कैसे हुई थी इस बारे में इम्तियाज बताते हैं। वह कहते हैं कि वह लंदन के फिल्म फेस्टिवल में गए थे। इस दौरान शाहरुख भी वहां मौजूद थे। इम्तियाज बताते हैं, ‘ मैं एक तरफ से आ रहा था वहीं दूसरी तरफ से शाहरुख खान आ रहे थे। उनके साथ एक लड़की थी जो ड्रंक थी। वह शाहरुख के गले में लटक रही थी, वहीं शाहरुख उस लड़की को सहारा दे रहे थे। शाहरुख ने इस दौरान उस लड़की को बिना नीचा दिखाए बहुत ग्रेसफुली हैंडल किया। वहीं गौरी भी उनके साथ थी। सब लोग उस लड़की को से डील कर रहे थे। वहीं शाहरुख अब भी उस लड़की के साथ बहुत नर्म थे।’ आगे इम्तियाज बताते हैं, ‘जब उन्होंने मुझे सामने से आते देखा तो वह मुझे देख कर रुक गए। और मुझसे बात करने लगे। वहीं वह लड़की लगातार उनके साथ थी और कह रही थी, ओह शाहरुख… ओह शाहरुख…।
ये भी पढ़े: महिला से जर्मनी एयरपोर्ट पर इन अधिकारियों ने कहा कपड़े उतारो और फिर…
बता दें हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ रिलीज हुई है। इस फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली हैं। फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं। फिल्म में शाहरुख एक गाइड बने हैं, इस दौरान उनकी मुलाकात सेजल यानी अनुष्का शर्मा से होती है।
ये भी पढ़े: सच्चे प्यार की हुई जीत, पिता की अरबों की संपत्ति ठुकराकर, ‘गरीब’ प्रेमी की हुयी लड़की
इस फिल्म की ओपनिंग शानदार रही, दिन के पहले शो में 60 प्रतिशत तक टिकटें बिकीं। लेकिन शाहरुख की इस फिल्म से जितनी उम्मीदें थीं कि यह ज्यादा तगड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनेगी, ऐसा नहीं हो पाया। मालूम हो कि इससे पहले 25 जनवरी 2017 को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म रईस के पहले शो में 65 प्रतिशत तक टिकटें बिकी थीं और एस.एस. राजामौली निर्देशित फिल्म बाहुबली – द कन्क्लूजन के फर्स्ट डे पर 100 प्रतिशत तक टिकटें बिकीं जो कि एक रिकॉर्ड था। इस तरह कहा जा सकता है कि शाहरुख खान की यह फिल्म इस साल रिलीज हुई उनकी बाकी फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।