एम वेंकैया नायडू के देश का उपराष्ट्रपति बनने के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई थी। इस खाली सीट पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अल्फोंस कन्ननथनम को उम्मीदवार बनाया है। #बड़ी खबर: RBI कर सकता है ब्याज दरों में कटौती, सस्ता होगा घर और गाड़ी खरीदना
राजस्थान से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए गए अल्फोंस की जीत लगभग तय है। वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने के बाद मोदी सरकार में राजस्थान कोटे से मंत्रियों की संख्या छह हो गई थी। लेकिन अब पुन: राजस्थान से मोदी सरकार में सात मंत्री होंगे। हालांकि यह सभी राज्यमंत्री है। गौरतलब है राज्यसभा की एक सीट के लिए आज अधिसूचना जारी होगी। जानकारी के अनुसार नामांकन की अंतिम तारीख छह नवंबर होगी। जबकि मतदान 16 नवंबर को होना है।