बादशाहों में राजकुमारी की भूमिका में नजर आने वाली इलियाना डिक्रूज के रो देने पर अजय देवगन डर गए थे। दरअसल शूटिंग के आखिरी दिन इलियाना बच्चों की तरह रोने लगी थी। उन्हें देख कर अजय और क्रू मेंबर डर गए थे।
ये भी पढ़े: शिबानी दांडेकर ने फिर बिखरा हॉटनेस का जलवा शेयर की अपनी बोल्ड Photos…आप भी देखें!
टेलीविजन धारावाहिक ‘यार मेरे सुपरस्टार सीजन 2’ में इलियाना ने कहा, ‘मैं बेहद भावुक थी, इसलिए मैने फिल्म की शूटिंग के अंतिम दिन सोशल मीडिया पर बहुत-सी तस्वीरें पोस्ट कीं। मुझे लगता है कि अजय डर गए क्योंकि मैं बहुत रो रही थी, वह पूछने लगे, ‘क्या हुआ?’ मैं बच्चों की तरह रो रही थी। मैं अपने पूरे जीवन में सेट पर इतना कभी नहीं रोई।’
‘यार मेरे सुपरस्टार सीजन 2′ में वह ईशा गुप्ता और इमरान हाशमी के साथ शामिल हुईं। इलियाना ने कहा,’अन्य सेट्स पर एक या दो आंसू गिरते हैं लेकिन यह ऐसी जगह थी, जहां मैं बुरी तरह रो रही थी और जहां से मैं जाना नहीं चाहती थी।’
इसे भी पढ़ें: आर्थिक अपराध विभाग ने 13 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का किया केस दर्ज
एक्टर-निर्देशक अजय देवगन और मिलन लूथरिया की जोड़ी की इस चौथी फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। ‘बादशाहो’ का पहले दिन का यह कलेक्शन उनकी पिछली रिलीज दोनों फिल्मों ‘शिवाय’ और ‘एक्शन जैक्सन’ से ज्यादा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features