दक्षिण अफ्रीका की पिच को लेकर मोहम्मद शमी ने बोल दी इतनी बड़ी बात...

दक्षिण अफ्रीका की पिच को लेकर मोहम्मद शमी ने बोल दी इतनी बड़ी बात…

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्म्द शमी ने दक्षिण अफ्रीका की पिच को लेकर बहुत ही बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे नहीं मालूम कि वे इस तरह की पिच क्यों तैयार करते हैं। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया बैकफुट पर पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका की पिच को लेकर मोहम्मद शमी ने बोल दी इतनी बड़ी बात...टीम इंडिया ने स्टंप्स तक 23 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 11* और पार्थिव पटेल 5* क्रीज पर जमे हुए हैं। टीम इंडिया को टेस्ट जीतने के लिए 252 रन की जरुरत है जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं।  287 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। 

दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी मोहम्मद शमी (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत  91.3 ओवर में 258 रन पर ऑलआउट हुई। मैच के बाद के पत्रकारों से बातचीत में शमी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि गेंद इस पिच पर इतनी स्लो रहेगी। अब तक विदेशी धरती पर हमने इतनी धीमी और कम उछाल वाली पिच नहीं देखी हैं। इसलिए मैं नहीं जानता कि वे इस पिच को बनाते समय क्या सोच रहे थे। दोनों टीमों के लिए इस पिच पर खेलना एक समान हैं। पांचवें दिन हम जीतने की पूरी कोशिश करेंगें।’ 

आगे उन्होंने कहा, ‘शुरुआत से ही विकेट धीमी रही है, यहां तक ​​कि पहले दिन भी आपने देखा होगा कि विकेट लगातार कम हो रहा है और अभी भी वैसे ही हालात बनी हुई है। बहुत अधिक प्रयास की आवश्यकता है। हमने 110-120 प्रतिशत देने की कोशिश की यह हमारे लिए अधिक महत्वपूर्ण था।’
 
गेंदबाजी करने के सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह कप्तान पर निर्भर करता है कि वह कब किस गेंदबाज से गेंदबाजी कराना चाहता है। यह भी शर्तों पर निर्भर करता है। मैंने लंच से पहले गेंदबाजी की थी, इसलिए मैं लंच के तुरंत बाद गेंद नहीं डाल सकता था, इसलिए कप्तान भी सोच रहे थे कि गेंदबाजी में रोटेट करना चाहिए।’

आगे उन्होंने कहा कि आपके सामने कुछ ऐसे स्टेज होते हैं, जिसमें आप चाहते हैं कि आपको गेंदबाजी का मौका मिले, लेकिन कप्तान कुछ और सोचता है। इसलिए आप यह नहीं सोच सकते हैं, लेकिन हां, कभी-कभी आप अंदर से महसूस करते हैं कि यदि मौका मिलता तो और विकेट हासिल कर सकते थे।’

बता दें कि चौथे दिन मेजबान टीम ने सेंचुरियन टेस्ट में मंगलवार को अपनी पारी 90/2 के स्कोर से आगे बढ़ाई। डीन एल्गर ने इशांत शर्मा द्वारा किए पारी के 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर अपने टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 93 गेंदों में 6 चौको और एक छक्के की मदद से पचासा जड़ा। टीम इंडिया के खिलाफ एल्गर ने दूसरी फिफ्टी जमाई।  

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com