उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तल्ख रिश्तों की बात तो हर कोई जानता है. लेकिन अब उत्तर कोरिया के नए मिसाइल परीक्षण के बाद इसके तानाशाह किम जोंग उन के सिर पर तबाही मंडराने लगी है. अमेरिका अपने सहयोगी मुल्क और उत्तर कोरिया के जानी दुश्मन दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर दो दर्जन से ज्यादा फाइटर जेट्स के साथ युद्धाभ्यास करना चाहता है. हालांकि उत्तर कोरिया की मानें तो ये उसे परमाणु युद्ध के लिए ललकारनेवाली बात है. ऐसे में किम के सिर पर मंडराती इस तबाही का अंजाम क्या होगा, ये कोई नहीं जानता.Lamborghini: दुनिया की सबसे तेज एसयूवी कार हुई लॉच, जानिए फीर्चस और दाम
सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास
कोरियाई प्रायद्वीप में सबसे बड़ी मिलिट्री ड्रिल. अमेरिका दिखाएगा किम जोंग को अपनी ताकत. दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर अमेरिका का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास. कोरिया में उतरेंगे छह F-22 और 18 F-35 फ़ाइटर जेट. नॉर्थ कोरिया के तानाशाह को धमकाएंगे 12 हज़ार सैनिक. कोरिया के आसमान पर मंडराएंगे 250 मिलिट्री एयरक्राफ्ट.