दिल्ली कैपिटल्स की हार से भड़के हेड कोच रिकी पोंटिंग,सभी को दे डाला अल्टीमेटम

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) आईपीएल 2022 के पांच मैचों में तीसरी हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग को लगता है कि उनकी टीम को खेल के डिपार्टमेंट में सुधार करने की जरूरत है। दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से 16 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम के महज चार अंक हैं और वह प्वॉइंट्स में निचले हाफ में है। पोंटिंग ने कहा कि अब समय आ गया है जब दिल्ली कैपिटल्स को खेल के सभी डिपार्टमेंट में एक इकाई के तौर पर प्रदर्शन करना होगा।

पोंटिंग ने मैच के बाद कहा, ‘हमने पूरी मजबूती के साथ बल्लेबाजी नहीं की है। मिशेल मार्श पहले मैच में खेले और शायद वह उस लय में फिट नहीं बैठे जिसकी हमें जरूरत थी। रोवमैन पावेल अभी तक मिडिल ऑर्डर में अच्छा नहीं कर सके हैं। इसलिए हमें इन चीजों के साथ हम टूर्नामेंट में क्या करना चाहते हैं, उसे ठीक करने की जरूरत है।’

पोंटिंग ने कहा, ‘बल्ले और गेंद से कुछ डिपार्टमेंट में निश्चित रूप से सुधार की जरूरत है। कुछ ओवरों में हमारे खिलाफ पार्क के चारों ओर काफी रन बने। हमें खेल के सभी पहलुओं में बेहतर होने की जरूरत है।’ उन्होंने साथ ही कहा कि आने वाले मैचों में सही टीम कॉम्बिनेशन दिल्ली कैपिटल्स के लिये अहम होगा। पोटिंग ने कहा, ‘अगले दो मैच हमारे लिए काफी अहम हैं और हमें अपने खेल के सभी पहलुओं को देखना होगा और सही टीम चुननी होगी। हम जो 11 खिलाड़ी चुनेंगे, उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com