दिल्ली में सफर करना होगा और आसान,बस स्टॉप पर लगने लगे रूट मैप..

शुरुआत में दो हजार बस स्टापों पर लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक ले जाने वाली बस का पता लगाने में आसानी होगी। साथ ही इससे यह भी पता चल सकेगा की बस के किस रूट पर मेट्रो स्टेशन है।

राष्ट्रीय राजधानी में डीटीसी और कलस्टर बसों से रोजाना यात्रा करने वालों की संख्या लाखों में हैं। यात्रियों के सुविधा के लिए दिल्ली भर में 2200 के करीब बस स्टाप हैं। लेकिन यहां पर नए यात्रियों को सबसे ज्यादा इस बात की दिक्कत होती हैं। उनके गंतव्य तक कौन से नंबर की बस जाएगी।

यात्री इसे जानने के लिए परेशान होते रहते हैं। यह समस्या अब हल हो जाएगी। दो हजार के करीब बस स्टापों पर बसों का रूट मैप लगाने का काम शुरू हो चुका है।  इससे नए यात्रियों को सभी बसों के रूट और उनके नंबर की जानकारी दी गई है। दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटड (डीटीआईडीसी) के अधिकारियों ने बताया कि रूट मैप लगाने का काम शुरू कर दिया है। 200 से अधिक बस स्टापों पर इसे लगाया जा चुका है।
शुरुआत में दो हजार बस स्टापों पर लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक ले जाने वाली बस का पता लगाने में आसानी होगी। साथ ही इससे यह भी पता चल सकेगा की बस के किस रूट पर मेट्रो स्टेशन है। इस योजना के लिए परिवहन विभाग ने डीएमआरसी के साथ समझौता किया है। दिल्ली सरकार इस योजना पर लगभग 27 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसमें रूट मैप के साथ ही उसके तीन वर्ष तक रखरखाव का काम भी शामिल है।
1400 नए बस स्टॉप भी बनाए जाएंगे
अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में 2200 के करीब बस स्टाप है। इसके साथ ही 1400 नए बस स्टाप बनाए जाएंगे। नए बनने वाले बस स्टाप  आधुनिक होंगे। इनमें महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन भी लगाया जाएगा। दिव्यांगों के लिए रैंप की भी सुविधा होगी। इसके साथ ही अनाउंसमेंट की सुविधा भी होगी जो बस आने वाली होगी उसकी अनाउंसमेंट की जाएगी। किसी भी तरह की आपात काल की स्थिति में नए बनने वाले बस स्टाप पर फोन की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com