दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में फिर छाया कोहरा, रेल-हवाई और सड़क यातायात प्रभावित

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में फिर छाया कोहरा, रेल-हवाई और सड़क यातायात प्रभावित

पिछले कुछ दिनों से खिलखिलाती धूप का आनंद ले रहे उत्तर भारतीयों को बुधवार सुबह घने कोहरे का सामना करना पड़ा है। दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास का इलाक बुधवार को कोहरे की चादर से ढक गया। कोहरे के कारण ट्रेन, हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। कम विजिबिलिटी के चलते दिल्ली से चलने वाली 21 ट्रेनें लेट हैं, जबकि 4 का समय बदला गया है और 13 ट्रेन कैंसिल करनी पड़ी हैं। दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में फिर छाया कोहरा, रेल-हवाई और सड़क यातायात प्रभावित

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो से तीन दिन तक तापमान में गिरावट बनी रहेगी। बुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिल्ली से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई है। टर्मिनल 3 एयरपोर्ट एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में भी प्रदूषण का स्तर खतरे के लेवल पर नजर आ रहा है।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com