दिल्‍ली जैसे सिरफिरे आशिकों से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

हाल ही में दिल्‍ली में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को चाकू से गोद-गोद कर मार डाला, वहीं दूसरी और अपने बॉयफ्रेंड्स के साथ एक सुनसान जगह पर बैठी किशोरियों को कुछ युवकों ने घेर लिया और उनके साथ ज्‍यादती की। ऐसी घटनाएं आए दिन सुनने को मिल रही है और अब यह एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है। आज लड़कियों को सतर्क रहना बहुत जरूरी है।

दिल्‍ली के सिरफिरे आशिकों से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके

आइए जानते हैं कि ऐसे टिप्‍स जिसके जरिए आप ऐसे लोगों से सुरक्षित रह सकते है:

– अगर आप उस शख्‍स को जानते हैं जो आपके पीछे पड़ा हुआ है और वह जेल में नहीं है तो आपको अकेले यात्रा करना नजरअंदाज करना चाहिए, विशेष रूप से रात के समय।

– अपने परिवार के सदस्‍यों को बताएं और संदिग्‍ध के परिवार और पुलिस को उसे नियमित रूप से दबाव में रखने के लिए कहें।

– अगर संदिग्‍ध की तरफ से किसी भी तरह का संवाद कॉल, टेक्‍स्‍ट या इमेज के जरिए आए तो पुलिस को इसकी जानकारी दे।

– अगर ऐसा कोई संदिग्‍ध आपके करीब आने की कोशिश कर रहा हो, तो तुरंत 100 नंबर डायल करें। पुलिस को एहतियातन कस्‍टडी देने का अनुरोध करें।

– अगर आपको पता है कि वह शख्‍स साइको है तो उससे बहसबाजी न करें और न ही कठोर बर्ताव करें।

– सेल्‍फ डिफेंस टेक्‍नीक सीखें।

– पुलिस और परिवार के महत्‍वपूर्ण नंबर स्‍पीड डायल में रखें।

– हमेशा पेपर स्‍प्रे या पेन नाइफ साथ रखें।

– अगर आपको लगता है खतरा गंभीर है तो हथियार के लाइसेंस के लिए आवदेन दें।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com