दुनिया के लिए ये देश बन रहा खतरा, ‘निपटाने’ के लिए अमरीका-चीन जैसी ताकतों ने मिलाया हाथ

उत्तर कोरिया दुनिया के लिए खतरा बन रहा है। बार-बार मनाही के बावज़ूद जिस तरह से ये देश परमाणु परीक्षण कर रहा है उससे अब उसे विश्व समुदाय में अलग-थलग करने पर काम हो रहा है।  इसी क्रम में अब साउथ कोरिया से निपटने के लिए अमरीका और चीन जैसी ‘महाशक्तियों’ ने हाथ मिलाया है।अमरीका के विदेश मंत्री रेक्स ट्रिलरसन ने चीन के शीर्ष राजनयिक से फोन पर बात की है। उन्होंने दोनों देशों के बीच रचनात्मक हितों की पुष्टि की और उत्तर कोरिया द्वारा उत्पन्न भय के माहौल से मिलकर निपटने पर सहमति व्यक्त की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ट्रिलरसन और चीन के स्टेट काउंसिलर यांग जिची ने आतंकवाद से लडऩे, कानून व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय अपराध के साथ-साथ आर्थिक और व्यापार में एक-दूसरे को सहयोग करने पर बल दिया। बयान में कहा गया, ‘ विदेश मंत्री ट्रिलरसन और चीन के स्टेट काउंसिलर यांग दोनों ने एक रचनात्मक द्विपक्षीय संबंधों के महत्व की पुष्टि की है। दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा बन गये उत्तर कोरिया पर समाधान की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की। ‘

दोनों नेताओं का फोन पर बातचीत गत शुक्रवार को ट्रिलरसन और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई बैठक के बाद हुई है। इसी महीने अपना पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार आमने-सामने बातचीत की थी। इस बैठक में वांग ने चीन और अमेरिका के बीच असमानता के बावजूद भी सामान्य हितों को साझा करने पर बल दिया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com