हॉकिंग ने वैज्ञानिकों से अपील करते हुए कहा कि सौरमंडल के बाहर एक ऐसे तारे की खोज करें, जहां ग्रहों की परिक्रमा इंसानों के रहने लायक हो। इस दौरान उन्होंने एल्फा सेनटॉरी नामक एक तारे की तरफ इशारा किया, जो हमारे सौरमंडल में मानव के रहने लायक है और चार अरब प्रकाश वर्ष दूर है।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों को एक ऐसे एयरक्राफ्ट के लिए काम करना चाहिए, जो रोशनी की गति से उड़ान भर सके। उन्होंने कहा, ‘एक ऐसी प्रणाली विकसित हो जो मंगल ग्रह तक एक घंटे, प्लूटो तक एक दिन, पास वोयेगर तक एक हफ्ते और एल्फा सेनटॉरी तक 20 वर्षों से भी कम समय में पहुंच सके।’