इस तरह मोस्ट विजिटेड प्लेस ऑफ बॉर्डर वर्ल्ड रिकार्ड अवार्ड अटारी सरहद पर देश को समर्पित होगा। इस सरहद पर रोजाना 20 से 25 हजार पर्यटक देश-दुनिया से पहुंचते हैं। अमर उजाला से बातचीत में बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के भारत प्रमुख रणदीप सिंह कोहली ने बताया कि भारत में और भी कई ऐसे स्थान हैं, जिन्हें बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा।
बनारस में गंगा तट पर होने वाली आरती, श्री वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू), हरिद्वार में रोजाना गंगा में लगने वाली डुबकी के अतिरिक्त देश भर में कई ऐसे स्थान हैं, जिन पर सर्वे चल रहा है। रणदीप सिंह कोहली ने बताया कि अटारी सरहद का नाम बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है, जिसका प्रमाण पत्र जल्द लंदन से टीम आकर बीएसएफ को देगी।