जानकर हैरानी होगी कि दुनिया भर से सबसे ज्यादा लोग देश के इस बॉर्डर को देखने के लिए आते हैं, जानिए क्यों और ऐसा क्या है सरहद पर खास। 
पिता की सुरक्षा में कटौती पर तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान, कहा- इसके पीछे राजनीतिक साजिश
बात हो रही है, पंजाब में अमृतसर स्थित अटारी बॉर्डर की। भारत-पाकिस्तान के बीच 1947 में हुए बंटवारे के बाद से अटारी सरहद पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी देखने देश-दुनिया के सबसे अधिक पर्यटक यहां पहुंचते हैं।
दुनिया की यह पहली सरहद है, जहां दो देशों के जवान एक धुन पर अपना-अपना राष्ट्रध्वज उतारने से पहले सलामी देते हुए परेड करते हैं। इन्हीं खूबियों के कारण अब अटारी सरहद का नाम बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है। इसके लिए अवार्ड लेकर लंदन से जल्द ही एक टीम यहां आएगी।
इस तरह मोस्ट विजिटेड प्लेस ऑफ बॉर्डर वर्ल्ड रिकार्ड अवार्ड अटारी सरहद पर देश को समर्पित होगा। इस सरहद पर रोजाना 20 से 25 हजार पर्यटक देश-दुनिया से पहुंचते हैं। अमर उजाला से बातचीत में बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के भारत प्रमुख रणदीप सिंह कोहली ने बताया कि भारत में और भी कई ऐसे स्थान हैं, जिन्हें बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा।
बनारस में गंगा तट पर होने वाली आरती, श्री वैष्णो देवी मंदिर (जम्मू), हरिद्वार में रोजाना गंगा में लगने वाली डुबकी के अतिरिक्त देश भर में कई ऐसे स्थान हैं, जिन पर सर्वे चल रहा है। रणदीप सिंह कोहली ने बताया कि अटारी सरहद का नाम बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है, जिसका प्रमाण पत्र जल्द लंदन से टीम आकर बीएसएफ को देगी।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features