-
हाल ही सोहा अली खान ने अपने परिवार के संग बेबी शावर सेलिब्रेट करते हुए खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. अब हाल ही में सोहा अली खान ने कुछ और तस्वीरें पोस्ट की हैं. दरअसल उनकी ये तस्वीरें दूसरे बेबी शावर पार्टी की हैं. इस पार्टी में पीच रंग की ड्रेस में सोहा बेहद शानदार दिखीं.
बाढ़ से एक करोड़ दस लाख लोग हुए प्रभावित, सिर्फ बिहार में 159 मौतें, रेल लाइन-हाइवे सब हुआ पानी-पानी
सोहा अली खान के बेबी शावर सेलिब्रेशन में उनकी कई बॉलीवुड फ्रैंड्स में शिरकत की. इस पार्टी में नेहा धूपिया, कोंकणा सेन भी शरीक हुईं.
सोहा अली खान की पार्टी में उनकी एक्ट्रेस भाभी करीना कपूर भी पहुंची. खास बात ये है कि इस पार्टी में करीना कपूर अपने क्यूट बेबी बॉय तैमूर के साथ पहुंची.
सोहा अली खान ने तैमूर के साथ क्लिक की गई इस खूबसूरत तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है. सोहा अली खान ने दिन की सबसे फेवरेट तस्वीर बताया है. तस्वीर में तैमूर बुआ सोहा अली खान की ओर बड़ी मासूमियत से देखते हुए नजर आ रहे हैं.
पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान ने पहले भी गोद भराई की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की. बेबी शावर की इस पार्टी में सोहा अली खान ब्लू रंग की ड्रेस में सोहा क्यूटेस्ट मॉम टू बी नजर आ रहीं थीं.
फ्लोरल रेड ड्रैस में स्टाइलिश सोहा अली खान अपनी दोस्त के साथ कैमरा पोज देती हुईं.
पार्टी के अलावा सोहा अली खान अपने स्टाइलिश प्रेग्नेंसी लुक में कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं