महात्मा गांधी नाम हर कोई जनता है इस नाम को किसी परिचय की जरूरत नही है. भारत में ही नही बल्कि विदेशों में भी भारत के राष्ट्रपिता एक महान समाज सेवक और क्रान्तिकारी के रूप में जाने जाते हैं . उनको पुरे विश्व में जाना जाता है. हाँ पर उनसे जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं.. जैसे गाँधी जी का परिवार, उनके बच्चे और उनके बच्चों के बच्चे। ‘बापू’ के परिवार की बात करें तो उनके पोते-पोतियां और उनके वंशज आज भी भारत के अलावा दूसरे देशों में भी रह रहे हैं और इसी वंश की एक युवा आज विदेश में अपने सरनेम से इतर अलग तरीके से अपना नाम कमा रही है.दरअसल हम बात कर रहे है महात्मा गांधी की परपोती आजकल सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लाईफ

स्टाईल की वजह से काफी मशहूर और चर्चित हो चुकी है. अज हम आपको गांधी जी के इसी वंशज से मिलवा जा रहे हैं.
ये भी पढ़े: अभी-अभी: अब कोई चारा नही, CM योगी के इस मंत्री को जाना ही पड़ेगा जेल, जारी हुआ गैरजमानती…
अमेरिका में रहता है गाँधी जी परिवार
आपको बता दें महात्मा गांधी जी के बड़े बेटे हरिलाल थे. हरिलाल के बेटे कांतिलाल जिनका आजादी के बाद पूरा परिवार अमेरिका में बस गया. आज अमेरिका में कांतिलाल की बेटी मेधा अपनी तस्वीरों के जरिए न सिर्फ चर्चाओं में है.

बल्कि अपने काम से भी जानी जाती है.बहुत खुबसूरत है मेधा. गांधीजी की पोती मेधा जहां इस्टाग्राम और फेसबुक में ग्लैमरस तस्वीरें अपडेट करती है वहीं टीवी प्रोड्यूसर के रूप में नाम पैदा कर रही है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features

