देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या अप्रैल में 0.36 फीसदी बढ़कर 119.88 करोड़ हो गई, जो मार्च में 119.45 करोड़ थी. क्षेत्र के नियामक द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.भारतीयों ने किया कमाल, बना डाला इंसान जैसा रोबोट, जानिए इसकी क्या है खूबियां…
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने कहा कि अप्रैल में शहरी ग्राहकों की संख्या कुल 69.59 करोड़ रही, जबकि मार्च में यह 69.29 करोड़ थी. वहीं, ग्रामीण ग्राहकों की संख्या अप्रैल में 50.29 करोड़ रही, जबकि मार्च में यह 50.16 करोड़ थी.
देश में टेलीफोन का कुल घनत्व अप्रैल में बढ़कर 93.23 हो गया, जोकि मार्च में 92.98 था. शहरों में टेलीफोन का घनत्व अप्रैल में 172.28 रहा, जोकि मार्च में 171.80 था. ग्रामीण टेलीफोन अप्रैल में बढ़कर 57.02 हो गया, जो मार्च में 56.91 था.
आंकड़ों से पता चलता है कि वायरलेस मोबाइल यूजर्स (GSM, CDMA और LTE) की संख्या अप्रैल में बढ़कर 117.46 करोड़ हो गई, जो मार्च में 117.01 करोड़ थी. इसमें 0.38 फीसदी की मासिक वृद्धि दर देखी गई.
वहीं, लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या अप्रैल में घटकर 2.43 करोड़ हो गई, जो मार्च में 2.44 करोड़ थी. इसमें एक लाख ग्राहकों की गिरावट आई, जो 0.42 फीसदी का आंकड़ा है.