धन संपत्त‌ि में वृद्ध‌ि के ल‌िए इन 10 उपायों को शन‌िवार के द‌िन से आजमाएं

आपकी आर्थ‌िक स्‍थ‌ित‌ि में अक्सर उतार-चढ़ाव बना रहता है और आप इस समस्या से परेशान रहते हैं तो आपको यह समझ लेना चाह‌िए क‌ि च‌िंता और परेशान होने से आपकी आर्थ‌िक स्‍थ‌ित‌ि अच्छी नहीं हो जाएगी। आप इसके ल‌िए कुछ उपाय आजमाकर देखें तो आपको इसका कुछ लाभ जरूर म‌िल सकता है।
धन संपत्त‌ि में वृद्ध‌ि के ल‌िए इन 10 उपायों को शन‌िवार के द‌िन से आजमाएं

 क‌िसी भी शन‌िवार और मंगलवार के द‌िन पीपल के पेड़ की जड़ में पानी में दूध और गुड अथवा शक्कर म‌िलाकर अर्प‌ित करें।

 मंदिर की दीवार गिरते ही फूटा लोगों का गुस्सा, फूंक डाली गाड़ियां

घर के अंदर देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर या मूर्त‌ि रखें जो बैठी हों। अगर आप कारोबार करते हैं तो आपको अपनी दुकान या ऑफ‌िस में ऐसी तस्वीर या मूर्त‌ि नहीं रखनी चाह‌िए।

 दुकान और ऑफ‌िस में देवी लक्ष्मी की खड़ी तस्वीर या मूर्त‌ि लगानी चाह‌िए।

  घर के उत्तर पूर्व कोने में तुलसी का पौधा लगाएं और पूजा स्‍थल पर गंगाजल रखें। इससे घर में सकारात्मक उर्जा की वृद्ध‌ि होती जो धन ऐश्वर्य बढ़ाने में सहायक मानी जाती है।
शन‌िवार के द‌िन महाराज दशरथ द्वार ल‌िखा शन‌ि स्तोत्र का पाठ करें।
 अपनी त‌िजोरी या अलमारी में लाल रंग के कपड़े में लपेटकर 5 कौड़ी रखें।
 हर शाम घर के सभी कमरों में कपूर की आरती द‌िखाएं। यह क्रम शन‌िवार या मंगलवार के द‌िन से शुरू करना बेहतर रहेगा।
 शन‌िवार और मंगलवार के द‌िन मांस मद‌िरा का सेवन न करें।

 शन‌िवार के द‌िन एक दीप शन‌ि मंद‌िर में जलाकर आएं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com