नहीं थम रहा बढ़ोतरी का सिलसिला, आज फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम, जानिए आज के रेट

शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे बढ़कर 86.65 रुपये प्रति लीटर से 86.95 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल 76.83 प्रति लीटर से 77.13 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। इस बीच मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 93.49 प्रति लीटर और .99 83.99 प्रति लीटर हो गई, यह सभी चार महानगरों में सबसे अधिक है।

लगभग एक महीने तक बिना बदलाव के बाद 6 जनवरी, 2021 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बीच ईंधन दरों में वृद्धि हुई है। इस बीच अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के बाद गुरुवार को तेल की कीमतों में तेजी आई। पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद बढ़ जाती हैं।

बजट 2021-22 के में पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 4 रुपये का ‘एग्री इन्फ्रा सेस’ लगाया गया है। सरकार ने कहा है कि इससे जनता के ऊपर कोई बोझ नहीं आएगा और न ही इससे पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोत्तरी होगी।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 88.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। चेन्नई की बात करें यहां पेट्रोल 89.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.33 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए। पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल 89.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। नोएडा में पेट्रोल 86.14 और डीजल 77.54 रुपये प्रति लीटर, रांची में पेट्रोल 85.30 और डीजल 81.59 रुपये प्रति लीटर है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com