निधि वन में ऐसा क्‍या कि यहां ‘पागल’ हो जाते हैं लोग

निधिवन उत्तरप्रदेश के वृंदावन में यमुना नदी के चीरघाट के नजदीक है। निधिवन का उल्लेख पुराणों में मिलता है। निधिवन वही स्थान है जहां द्वापरयुग में श्रीकृष्ण ने रासलीला की थी।

निधि वन में ऐसा क्‍या कि यहां 'पागल' हो जाते हैं लोग

यह स्थान श्री राधारानी की अष्टसखियों में प्रधान ललिता सखी के अवतार के रूप में भी जाना जाता है।

कहते हैं यहां वर्तमान में भी श्रीकृष्ण गोपियों संग रासलीला करते हैं। जो भी इस पूरे नृत्य की महज एक झलक देख लेता है, वह पागल हो जाता है। इसलिए शाम होते ही निधिवन में जाना पूरी तरह से निषेध है।

राशिफल: जानिए? कैसा हैं आपका आज का दिन

आलम यह है कि पशु-पक्षी भी रात के समय निधिवन के आस-पास नहीं रहते हैं। निधिवन के पेड़ भी अद्भुत हैं। यहां पेड़ों की शखाएं नीचे की ओर बढ़ती हैं। इस वन में तुलसी के पौधे बहुत ज्यादा हैं।

जानिए ? रावण की नहीं बल्कि इनकी धरोहर थी,सोने की लंका

निधिवन में ही राधाजी एक मंदिर है। जवंशी चोर राधा रानी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। इस दिव्य वन में एक कुंड भी मौजूद है जिसे विशाखा कुंड के नाम से जाना जाता है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com