नयी दिल्ली। कालेधन पर रोक लगाने के लिए पीएम मोदी ने जब नोटबंदी का ऐलान किया तो विरोधी पार्टियों ने इस पर जमकर हमला किया। एक तरफ जहां नोटबंदी से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ कालेधन रखने वालों कि शामत आ गयी। वहीं अब एक ऐसी खबर आ रही है कि नोटबंदी में जिन्होंने ने मोटे पैसे का लेन-देन किया है, उनके खिलाफ आयकर विभाग ने क्लीन मनी अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है।
अभी-अभी: ट्रंप ने इस देश पर गिराया महाविनाशक बम, चारों तरफ मची अफरा-तफरी…
आयकर विभाग ने जारी की नोटिस
जिसमे लगभग 60,000 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किए जाएंगे। इनलोगों कि पहचान केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानि (सीबीडीटी) ने की है। दरअसल आयकर विभाग ने नोटबंदी होने के बाद 28 फरवरी तक करीब 9334 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है। ऐसा बताया जा रहा है कि सरकार ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट-2 के तहत उन लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगी, जिनलोगों ने नोटबंदी होने के बाद भी कालेधन का खुलासा नहीं किया है।