पंजाब में 13 सीटों के रुझानों में बीजेपी 4, कांग्रेस 8 और आप एक सीट पर आगे

पंजाब: लोकसभा चुनाव 2019 में पंजाब में बीजेपी, अकाली दल गठबंधन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला है। पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल राज्य में 6 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी।


सात चरणों के लोकसभा चुनाव में पंजाब में अंतिम दिन यानि 19 मई को एक ही चरण में वोट डाले गए थे।. पंजाब के 13 सीटों के शुरूआती रुझानों में 4 पर बीजेपी, 8 पर कांग्रेस और एक पर आप को बढ़त है। . फिरोजपुर से शिरोमणि अकाली दल सुखबीर सिंह बादल आगे चल रहे हैं। बठिंडा से केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल से मौजूदा प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल आगे चल रही हैं।

पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के सन्नी देओल आगे चल रहे हैं। अकाली दल ने चार सीटें और बीजेपी ने दो संसदीय सीटें जीती थीं। आम आदमी पार्टी ने राज्य में चार सीटों पर जीत हासिल करते हुए तीसरे विकल्प के रूप में शानदार शुरुआत की थी।

वहीं कांग्रेस को सिर्फ तीन सीटों पर जीत मिल सकी थी। वहीं इस बार कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि जीत का फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद ही हो पाएगा। एग्जिट पोल के नतीजों का अनुमान बता रहा है कि इस बार मोदी सरकार को पिछली बार की मुकाबले अधिक सीट मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर एग्जिट पोल ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की भारी जीत का अनुमान व्यक्त किया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com