पढि़ए किन किन जनपदों में अब तक पड़े कितने वोट , यूपी विधानसभा चुनाव

लखनऊ : यूपी के चौथे चरण का चुनाव तेजी से रफ्तार पकड़ा दिख रहा है। सुबह 11 बजे तक 20 प्रतिशत से अधिक की वोटिंग यहां पर हो चुकी है। उम्मीद जतायी जा रही है कि चौथे चरण में हो रहा मतदाना की वोटिंग, तीनों चरण से वोटिंग से अधिक होने की उम्मीद है।


आईये अब नज़र डालते हैं अब तक चुनाव प्रतिशत


इलाहाबाद में औसत 20.79 प्रतिशत
बांदा में औसत 25.03 प्रतिशत

चित्रकूट में औसत 27.50 प्रतिशत
फतेहपुर में औसत 22.17 प्रतिशत
हमीरपुर में औसत 27.50 प्रतिशत
जालौन में औसत 22.79 प्रतिशत
झांसी में औसत 25.00 प्रतिशत
कौशांबी में औसत 26.40 प्रतिशत
ललितपुर में औसत 28.00 प्रतिशत
महोबा में औसत 31.00 प्रतिशत
प्रतापगढ़ में औसत 21.00 प्रतिशत
रायबरेली में औसत 24.79 प्रतिशत
चौथे चरण की कुल 53 सीटों में से 13 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सुरक्षित हैं। इस चरण में चुनाव आयोग ने 3609 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इनकी वीडियोग्राफी व वेब कास्टिंग कराई जा रही है। सबसे अधिक 26 प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तर से किस्मत आजमा रहे हैं। चौथे चरण में पूरे क्षेत्रों को 1643 सेक्टरों को बांटने के साथ ही हर सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। 2090 माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान पर नजर रख रहे हैं। आयोग ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए 51 सामान्य ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। 1308 डिजिटल कैमरे व 991 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 2079 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की जा रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com