पाकिस्तान की नागरिकता बड़ी मुश्किल, पांच सालों में 298 को ही दी नागरिकता- गृह मंत्रालय

पाकिस्तान ने बीते पांच साल में 298 भारतीयों को नागरिकता दी है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2012 से लेकर 14 अप्रैल 2017 तक 298 भारतीयों प्रवासीयों को पाक की नागरिकता दी है। नेशनल असेंबली में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सांसद शेख रोहल असगर ने एक सवाल के जवाब में मंत्रालय ने यह बयान जारी किया है।
पाकिस्तान की नागरिकता बड़ी मुश्किल, पांच सालों में 298 को ही दी नागरिकता- गृह मंत्रालय

#मुजफ्फरनगर हादसे का बड़ा खुलासा: 3 दिन पहले से टूटा पड़ा था दूसरा ट्रैक, तो अब तक क्या सो रहा रेलवे

2012 में 48 भारतीय प्रवासियों को पाकिस्तान की नागरिकता मिली, जो 2013 में बढ़कर 75 और 2014 में 76 हो गई। वहीं साल 2015 में महज 15 भारतीय पाक नागरिक कहलाए गए। पिछले साल यानि 2016 में 69 भारतीयों को पाकिस्तान की नागरिकता दी गई।

#नोटबंदी: मोदी विरोध पर ममता का यूटर्न, कहा- अमित शाह देश में तैयार कर रहे हैं तानाशाही का माहौल

गौरतलब है कि पाकिस्तान को ऐसा देश माना जाता है जहां की नागिरकता लेना काफी मुश्किल होता है, लेकिन कई मुस्लिमों देशों के लोग यहां पर पनाह लिए हुए हैं। 

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com