पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा पर भूस्खलन से एक किलोमीटर मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त….

उत्तराखंड में मौसम के तेवर कुछ नरम पड़े हैं। रविवार से बारिश में कमी आई है। बावजूद इसके पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा पर गुंजी-कुटी मार्ग पर भूस्खलन से एक किलोमीटर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया।  मलबा कुटी नदी में जा समाया। इससे यहां अस्थाई झील बन गई। मार्ग बंद होने से अंतिम भारतीय गांव कुटी और प्रसिद्ध आदि कैलास धाम का संपर्क कट गया है।

पिथौरागढ़ जिले में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले में अब भी 11 सड़कों पर आवागमन बाधित है। कुटी गांव के प्रधान ने बताया कि आदि कैलास मार्ग खुलने में वक्त लग सकता है। हालांकि बीआरओ का कहना है कि बुधवार तक पैदल चलने लायक मार्ग तैयार कर लिया जाएगा। इसके अलावा चीन सीमा को जोडऩे वाला तवाघाट-दारमा मार्ग तीन स्थानों पंपावे, युरंग और नागलिंग में मलबा आने से पांचवें दिन भी बंद रहा। इससे दारमा के 13 गांवों का संपर्क कटा हुआ है। मुनस्यारी-मिलम मार्ग भी बंद है।

सोमवार को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हल्की बूंदाबांदी हुई, पर्वतीय इलाकों में कुछ जगह बादल छाए रहे। मैदानी इलाको में फिलहाल मौसम साफ है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया फिलहाल मानसून मंद है, लेकिन तीन चार दिन के बाद यह फिर रफ्तार पकड़ सकता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पिथौरागढ़, नैनीताल और चम्पावत के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा बुधवार को पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत के साथ ही देहरादून के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

विभिन्न शहरों में तापमान

शहर———–अधि.———–न्यून.

देहरादून——-34.4———–24.9

उत्तरकाशी—-25.2———–18.3

मसूरी———-25.0———–16.3

टिहरी———-26.8———–18.0

हरिद्वार——-37.1———–26.4

जोशीमठ——-23.6———–15.2

पिथौरागढ़—–29.9———–18.3

अल्मोड़ा——-27.8———–18.8

मुक्तेश्वर——25.9———–14.4

नैनीताल——-23.3———–17.0

यूएसनगर—–34.5———–24.9

चम्पावत——27.5———–19.0

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com