गुलाब का फूल खुद में ही सुंदरता और सौम्यता की पहचान होता है तो आप ही सोचिये जो खुद ही इतना खूबसूरत होता है वो हमारे चेहरे को कितना खूबसूरत बना सकता है.गुलाब की पत्तिया हमारी स्किन केलिए बहुत फायदेमंद होती है,स्किन पर इनके इस्तेमाल से स्किन से जुडी बहुत सारी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है.
आइये जानते है कैसे-
1-अगर आप रोज अपने नहाने के पानी में नहाने से दो घंटे पहले गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को डालकर छोड़ देते है और फिर इसी गुलाब के पानी से नहाते है तो इससे आपकी पूरी बॉडी की स्किन अंदर से हाइट्रेट रहती है.इसके अलावा इस पानी से नहाने से सारा दिन आपकी फ्रेशनेस बरक़रार रहती है.इस पानी से नहाने से स्किन में आयल का लेवल कण्ट्रोल में रहता है.और साथ ही ये पानी हमारी स्किन के पीएच लेवल को बैलैंस में रखने का काम करता है.गुलाब की पत्तियों में भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते है जो स्किन की ड्राईनेस को दूर करते है.
आज सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी जायेंगी रिपोर्ट, बड़ी कार्रवाई की उम्मीद!
2-चेहरे से पिम्पल्स की समस्या को दूर करने के लिए थोडी सी गुलाब की पंखुड़ियों कोपीस कर उसमे थोड़ा सा नींबू का रस मिला दे,अब इस पेस्ट को अपने चेहरे की स्किन पर अच्छे से लगा ले.जब ये सूख जाये तो ठन्डे पानी से अपने चेहरे को धो ले.आप इस पेस्ट को नार्मल और ऑयली स्किन दोनों पर ही इस्तेमाल कर सकते है.