पीएम मोदी के शहर वाराणसी में हुआ बड़ा हादसा भगदड़ से 20 लोगों की मौत

धार्मिक नगरी वाराणसी  में पुल पर मची भगदड़ में 20 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा राजघाट पुल पर हुआ। जय गुरुदेव के भक्त समागम के लिए जमा थे और राजघाट पुल पर भीड़ के कारण ये हादसा हुआ। मरने वालों में 15 महिलाएं 5 पुरुष हैं। खबर के मुताबिक, रविवार को डुमरिया में जय गुरुदेव की गद्दी पर स्थापित बाबा पंकज दास का दो दिन का सत्संग समागम होना था। इसके लिए कई शहरों के लाखों अनुयायी वाराणसी पहुंचे थे। शनिवार सुबह से ही राजघाट पुल पर गुरुदेव के अनुयायियों का पैदल मार्च चल रहा था। इससे वहां ट्रैफिक पर रोक लगा दी गई, जिससे पूरे शहर में जाम लग गया। इस बीच अचानक पड़ाव के पास भगदड़ मच गई।

img_20161015041257

खुद को बचाने की कोशिश में लोग एक-दूसरे को कुचलकर आगे बढ़ने लगे, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने हादसे में मृतकों के परिवार के लोगों के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों के लिए यूपी सरकार ने 50-50 हजार रुपए की मदद का ऐलान किया है।
वारणसी रेंज के आईजी एसके भगत ने कहा कि पुल पर भीड़ ज्यादा होने पर हादसा हुआ। 3000 लोगों के अनुमति थी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पीएम ने घायलों के लिए प्रार्थना भी की है। पीएम ने संबंधित अधिकारियों से भी बात की है और हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com