पूरे देश में मचा हडकंप

अभी अभी: उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा, पूरे देश में मचा हडकंप…

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने दिया इस्तीफा, पूरे देश में मचा हडकंप… नेपाल की पहली महिला प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की के खिलाफ आज 2 बड़े सत्तारूढ़ दल संसद में महाभियोग प्रस्ताव लाए  जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। उन पर कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्र में ”हस्तक्षेप” करने और ”पूर्वाग्रही” फैसले देने के आरोप हैं। महाभियोग प्रस्ताव पर असंतोष जताते हुए उप प्रधानमंत्री और गृह मामलों के मंत्री बिमलेंद्र निधि ने इस्तीफा दे दिया। निधि के निकट सहयोगी ने संवाददाताओं से कहा कि इस पहल पर उन्हें घोर आपत्ति है। निधि कैबिनेट में नेपाली कांग्रेस के नेता हैं जो वर्तमान सत्तारूढ़ गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है। 

यह भी पढ़े- अभी अभी: इस सबसे खुबसूरत अभिनेत्री की हुई मौत, शोक में डूबा पूरा बॉलीवुड, मचा हडकंप

उप प्रधानमंत्री और गृह मामलों के मंत्री बिमलेंद्र निधि ने दिया इस्तीफा

कार्की 64 ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक किया है। नेपाली कांग्रेस नेकां के सांसद मीन बिश्वकर्मा और सीपीएन माओइस्ट सैंटर के मुख्य सचेतक टेक बहादुर बासनेट ने अन्य सांसदों के साथ मिलकर आज दोपहर संसद सचिवालय में प्रस्ताव दर्ज कराया। महाभियोग प्रस्ताव पर सत्तारूढ़ नेकां और CPN माओइस्ट सैंटर के 249 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं जिनका कार्की पर आरोप है कि वह ”कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप करती हैं और पूर्वाग्रह से फैसले लेती हैं।”

देखें दुनिया का सबसे सेक्सी और अश्लील डांस, डांसर ने स्टेज पर उतारे सारे कपड़े…

इस डांसर ने बेशर्मी की सारी हदें कर दी पार उड़े सबके होश, खूब वायरल हो रहा वीडियो

सांविधानिक प्रावधानों के मुताबिक कुल सांसदों के एक चौथाई के समर्थन से संसद सचिवालय में प्रस्ताव दर्ज कराया जा सकता है। उप प्रधानमंत्री और स्थानीय विकास मंत्री कमल थापा ने महाभियोग प्रस्ताव पर नाखुशी जताई। राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के अध्यक्ष ने ट्विटर पर पोस्ट में कहा कि नेकां और माओवादी सांसदों द्वारा लाया गया महाभियोग प्रस्ताव आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। कार्की पिछले वर्ष एक अगस्त को नेपाल की पहली महिला प्रधान न्यायाधीश बनी थीं। इस बीच गोपाल पाराजुली को कार्यवाहक प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

www.punjabkesari.in से साभार…

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com