प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बातचीत के मुख्य बिन्दु

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे सामने आज माइग्रेंट लेबर बड़ी चुनौती है। अब तक 9 लाख से ज्यादा कामगारों और श्रमिकों को हम होम क्वारंटीन में भेज चुके हैं। इसमें से 7 लाख श्रमिक अपना होम क्वारंटीन कंपलीट कर चुके हैं। उनको हम नौकरी व रोजगार देने की तैयारी कर रहे हैं।

• पिछले चार दिनों में तीन लाख से ज्यादा लोग बसों और ट्रेनों के माध्यम से उत्तर प्रदेश में आए हैं। निकट भविष्य में 10 लाख से ज्यादा लोग और आने हैं। 20 लाख लोगों को रोजगार देने की तैयारी के लिए हम लेबर रिफार्म लेकर आए हैं।

• प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में 2.34 करोड़ किसानों को दो-दो हजार रुपए की दो किस्तें आ चुकी हैं। जनधन योजना में 500-500 रुपए महिलाओं के खाते में दो-दो बार आ चुके हैं। उज्जवला योजना के तहत 1.47 करोड़ लोगों को दो-दो बार रसोई गैस सिलेंडर आ चुके हैं।

• लेबर रिफार्म जरूरी था, इसे लागू करना जरूरी था। ये उन्हीं जगह लागू किए जाएंगे, जहां नई यूनिट लगेंगी। इसके साथ उन पुरानी यूनिट में भी यह लागू होगा, जहां नए लेबर को रखा जा रहा है।

• हमने आपके कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में ग्रीन जोन में स्थित उद्योगों को शुरू कर दिया है। आरेंज जोन में भी केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक शुरू किया जा रहा है।

• उत्तर प्रदेश में 15 लाख से अधिक लेबर इस समय रोजगार पाकर काम कर रही है। हमने इमरजेंसी सर्विसेज को शुरू कर दिया है। पूरे उत्तर प्रदेश में 660 निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के रेट पर इमरजेंसी सेवाओं को शुरू करने के निर्देश दिए जा चुके हैं, ये सेवाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। यह सुविधा सभी 75 जिलों के सरकारी अस्पतालों में लागू किया गया है। टेली मेडिसन भी हमने शुरू कर दिया है।

• मुख्यमंत्री ने कहा कि आप (प्रधानमंत्री) जो भी फैसला लेंगे, आपके सक्षम नेतृत्व में उसका पालन करते हुए हम लोग कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकेंगे।

• अप्रैल माह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अब तक 3.32 करोड़ कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण किया गया है।

• 1 मई 3.19 करोड़ राशन कार्डों पर 13.28 करोड़ लोगों को खाद्यान्न का वितरण किया गया। इसमें 95 लाख राशन कार्डों पर निशुल्क खाद्यान्न का वितरण शामिल है।

• विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत कुल 86,71,781 लाभार्थियों को दो माह की पेंशन 871.46 करोड़ रुपए जारी किए गए।

• किसानों, मजदूरों एवं मंडी आदि के कर्मचारियों को कोविड-19 से पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 15 अप्रैल से गेहूं का क्रय प्रारंभ कर 5858 सरकारी क्रय केंद्र के माध्यम से अब तक 2,26,461 किसानों से कुल 120.52 लाख कुंतल गेहूं की खरीद की गई। इसके अतिरिक्त मंडी से 41.87 लाख कुंतल गेहूं की खरीद की गई है।

• प्रदेश में 5029 गोसंरक्षण केंद्र/स्थलों को संचालित कर 4.89 लाख निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया गया। इनके लिए चारे एवं भूसे की आपूर्ति सभी जनपदों में सुनिश्चित की गई। 2461 भूसा बैंकों की स्थापना की गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com