प्राइमर के इस्तेमाल से स्किन को दे निखरा लुक

मेकअप करने का कारण खूबसूरती को बढ़ाना होता है, इससे पर्सनालिटी में निखार आता है. मेकअप करने के कई तरीके मार्केट में उपलब्ध है मगर गलत तरीके से किया गया मेकअप नुकसान पहुंचाता है. जब भी मेकअप करे, प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करे.

प्राइमर के इस्तेमाल से स्किन को दे निखरा लुक

अधिकतर महिलाएं प्राइमर का इस्तेमाल नहीं करती, मगर इसके इस्तेमाल से स्किन निखर कर दिखती है. प्राइमर के इस्तेमाल से ऑइली हिस्सों की चमक कम होती है. प्राइमर फाउंडेशन को पूरे दिन टिके रहने में मदद करता है. मेकअप से पहले प्राइमर लगाने से मेकअप आसानी और समान रूप से फैलने और टिके रहने में मदद करता है. प्राइमर स्किन को पाउडर और फाउंडेशन को सोखने से रोकते है, प्राइमर को और प्रभावी बनाने के लिए लैवेंडर, जैस्मिन और एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए.

प्राइमर चेहरे की हल्की झुर्रियों को छुपाने का काम करते है. प्राइमर को कंसीलर के साथ मिला कर इस्तेमाल करने से चेहरा अच्छा दिखाई देता है. यदि आप बिना मेकअप का चेहरा पसंद करती है तो सिर्फ प्राइमर का इस्तेमाल कर कॉम्पेक्ट का इस्तेमाल कर सकती है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com