प्रियंका गांधी वाड्रा के मौनव्रत पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने तंज कसते हुए कही ये बड़ी बात

कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज लखनऊ के गांधी प्रतिमा स्‍थल पर मौन व्रत धरना दे रही हैं। उनके मौनव्रत पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने सोमवार को तंज कसा। उन्होंने कहा कि विपक्ष का तो पिछले साढ़े चार साल से मौन व्रत था यह मौनव्रत चुनाव के समय टूटता है। जब जब चुनाव नजदीक आते हैं तब तब विपक्ष के मौन व्रती नेता चुनावी बेला में अपने घरों से निकल पड़ते हैं। लोकसभा, विधानसभा या नगर पालिका का चुनाव आता है तो वह अपने मौन को तोड़कर विशेष प्रकार की राजनैतिक यात्राओं पर निकल पड़ते हैं।

डॉ. दिनेश शर्मा जयप्रकाश नारायण जयंती समारोह के अंतर्गत विश्वरैया हाल में आयोजित लोकतंत्र सेनानी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अखिलश यादव सहित समूचे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनैतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कोई साइकिल पर निकल पड़ता है तो कोई नाव पर भ्रमण करता है। कोई अपने सफारी औरर कुर्ते के ऊपर जनैव पहन लेता है। यह लोग जिन जातियों का शोषण किए हुए होते हैं उनके सम्मेलन आयोजित करते हैं। इन दिनों निकल रहीं यात्राओं पर डॉ. शर्मा ने कहा कि यात्रा निकालना विपक्ष का अधिकार है। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद उनको एक और यात्रा के लिए तैयार रहना होगा। वह पराजय यात्रा होगी। भाजपा सरकार ने काम किया है। बीजेपी का मुददा आज विकास वादहै। लेकिन इनका मुददा परिवारवाद है। एक ही परिवार के तीन लोग चुनावी मौसम में निकल पड़ते है। लेकिन विपक्ष ने कोई काम नहीं किया है। जिस कारण उसके पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है। डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रदेश में गहराए बिजली संकट पर कहा कि कोयला की कमी को जल्द दूर कर लिया जाएगा। यह क्षणिक संकट है। जिसे जल्द दूर कर लिया जाएगा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com