मैनी पैकियाओ और फ्लायड मेवेदर के बीच एक और मुकाबला हो सकता है. दिग्गज पैकियाओ के ट्रेनर फ्रेडी के मुताबिक फिलिपींस का यह मुक्केबाज अगर इस हफ्ते के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के चैलेंजर जैफ हॉर्न को हरा देता है, तो एक बार फिर फ्लायड मेवेदर के साथ उनका मुकाबला हो सकता है.
O.M.G..!! नहीं छोड़ा पवित्र स्थल को भी, मंदिर में आपत्तिजनक हालत पकड़े गये में प्रेमी जोड़े, हुए शर्मसार: देखें विडियो

दो साल पहले पैकियाओ को ‘फाइट ऑफ द सेंचुरी’ में मेवेदर से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पैकियाओ को हालांकि मेवेदर के साथ मुकाबले की किसी भी संभावना को जीवंत रखने के लिए हॉर्न को हर हाल में हराना होगा.रोच ने ब्रिस्बेन में कहा, वह (हॉर्न) हमें नुकसान पहुंचा सकता है.
#Video: ये है दुनिया के सबसे ज्यादा रोमांटिक कपल्स में से एक, काबिले तारीफ है इनका सेक्स…
मुझे लगता है कि मैनी के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है. वह मेवेदर के साथ एक बार फिर मुकाबला चाहता है. उन्होंने कहा, मेरे कहने का मतलब है कि मेवेदर के खिलाफ मुकाबले से पहले आपको जैफ हॉर्न के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उसे प्रभावी प्रदर्शन करना होगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features