कॉमर्शियल रन के तीसरे दिन एक बार फिर लखनऊ मेट्रो खराब हो गई। चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर जा रही मेट्रो दुर्गापुरी और मवैया स्टेशन के बीच खड़ी हो गई।Breaking: बड़ी कार्रवाई अब फ्लाइट या एयरपोर्ट में किया हंगामा तो लगेगा बैन!
करीब एक घंटे तक खड़े रहने से यात्रियों की हालत खराब हो गई। इस दौरान मेट्रो के एसी भी बंद हो गए। यात्रियों को असुविधा होते देख उन्हें इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला जा रहा है।
गौरतलब है कि कॉमर्शियल रन के पहले दिन से ही मेट्रो में अनेक तकनीकी खामियां देखने में आ रही हैं।
पहले दिन भी मेट्रो के पहले रन में ही खराबी आ गई थी जिसके बाद यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाल कर पुल के जरिए स्टेशन तक लाया गया था। दूसरे दिन मेट्रो स्टेशन का इस्केलेटर खराब हो गया था।