मुंबई के लीलावती अस्पताल में बुधवार को दिलीप कुमार को भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, अब उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। जिससे फैंस समेत सारा बॉलीवुड काफी खुश है।फिर फेंका गया विस्फोटक, घर क्षतिग्रस्त, तीन दिन में दूसरी बार हुआ हमला…
डिहाईड्रेशन के चलते अस्पताल में भर्ती कराए गए दिलीप कुमार की हालत के बारे में बात करते हुए अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘दिलीप साहब के स्वास्थ्य में पहले की तुलना में काफी सुधार देखा जा रहा है। उनका क्रीटिनिन स्तर काफी घटा है और डॉक्टर ये लक्षण देखकर खुश हैं।’
इसके साथ ही आगे बात करते हुए ये भी बताया, ‘उन्होंने खुद से खाना खाया और यह बहुत ही अच्छा संकेत है। वह पूरी तरह होश में हैं और हम उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से खुश हैं।’
अमित शाह और अहमद पटेल की लड़ाई में वाघेला के हाथ रहेगी चाबी…
दिलीप कुमार की नासाज तबीयत के बारे में खबरे आते ही फैंस समेत कई दिग्गज उनकी तबीयत ठीक होने की प्रार्थना करने में जुट गए। उनकी पत्नी सायरा बानो लगातार अस्पताल में उनके साथ ही है।
धर्मेंद्र और लता मंगेश्कर समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज दिलीप कुमार के सही होने की दुआएं कर रहे हैं।