फैजाबाद में निर्माणाधीन दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई वहीं एक मजदूर की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक रौनाही के बरसिंडी गांव के पास मुर्गी फार्म का निर्माण हो रहा है। मंगलवार सुबह करीब 10.00 बजे दीवार गिर गई।
CM नीतीश कुमार ने इन 3 मौकों पर PM मोदी को किया नजरअंदाज…काशी से अयोध्या तक भर सकेंगे फर्राटा, बनेगी नई फोरलेन की सड़के..
इस घटना में वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब गए। जिनमें से जगराम मौर्य और महेश कोरी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं रामतेज की हालत सीरियस है। बताया जा रहा है कि उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है।