फ्लिपकार्ट छोड़ने के बाद वेंचर कैपिटल फंड शुरू करने की तैयारी में सचिन बंसल

फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल एक बड़ी योजना बना रहे हैं। वह जल्द ही 70 से 100 करोड़ डॉलर यानी करीब 4800 से 6860 करोड़ रुपए तक का वेंचर कैपिटल फंड शुरू करने की योजना कर रहे हैं।

यह फंड स्टार्टअप कंपनियों में निवेश करेगा। इस साल 9 मई को दिग्गज अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 77 फिसदी हिस्सेदारी 1600 करोड़ डॉलर यानी करीब 1.07 लाख करोड़ रुपए में खरीदने की घोषणा की थी।   

डील के तहत कंपनी छोड़ने पर एक अरब डॉलर यानी करीब 6860 करोड़ रुपये नकद मिलने वाले हैं। वे वेंचर कैपिटल फंड में 40फीसदी तक योगदान कर सकते हैं। खबर के मुताबिक सचिन बंसल अपने अगले वेंचर के बारे में फैसला इस साल के अंत तक ले सकते हैं। बता दें कि वॉलमार्ट के अधिग्रहण के बाद कंपनी में सचिन की कंपनी में क्या भूमिका होगी, इसे लेकर कंपनी के तत्कालीन बोर्ड के साथ मतभेद उभरने के बाद उन्हें मजबूरी में फ्लिपकार्ट से बाहर निकलने का फैसला करना पड़ा था। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com