बजट के बाद बाजार में उछाल, सेंसेक्‍स 488 तो निफ्टी 145 अंक ऊपर

मुंबई। शेयर बाजार ने आम बजट 2017 का दिल खोलकर स्‍वागत किया है और बजट पेश होने के बाद यह धीरे-धीरे बढ़ते हुए 480 से ज्‍यादा अंक उछल गया। फिलहाल प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 488 अंकों के उछाल के साथ 28143.60 पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 145 अंकों की बढ़त के साथ 8706.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बजट के बाद बाजार में उछाल, सेंसेक्‍स 488 तो निफ्टी 145 अंक ऊपर

शिक्षा पर खास मेहरबान हुई मोदी सरकार, की ये बड़ी घोषणाएं

एफएमसीजी सेक्टर में बढ़त

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी (0.21 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी (3.17 फीसदी) सेक्टर में देखने को मिल रही है। सरकारी बैंक, मेटल और फार्मा में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, ऑटो 0.92 फीसदी तक की कमजोरी और रियल्टी (0.64 फीसदी) व फाइनेंशियल सर्विस में (0.51 फीसदी)

की तक गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (1.44 फीसदी) और स्मॉलकैप (1.40 फीसदी) की कमजोरी देखने को मिल रही है।

Budget 2017 : वित्त मंत्री ने किया बड़ा एलान- सस्ता होगा पेट्रोल

12.50 फीसदी से ज्यादा उछला आइडिया का शेयर

अगर दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 22 हरे निशान में और 28 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आइडिया (12.74 फीसदी), इंडसइंड (0.88 फीसदी), आईटीसी (0.82 फीसदी), भारती एयरटेल (0.82 फीसदी) और पावर ग्रिड (0.70 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट इंफ्राटेल (10.86 फीसदी), ग्रासिम (6,14 फीसदी), टीसीएस (4.33 फीसदी), एचसीएलटेक (4.23 फीसदी) और टेकएम (3.73 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com